फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हिसार रोड पर वीरवार शाम को बाइक सवार से हुई डेढ लाख की लूट का मामला फर्जी निकला है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि लूट की शिकायत देने वाले शख्स कुलदीप ने अपने भाई के दोस्त पंकज के साथ मिलकर फर्जी लूट की साजिश रची।
डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मबीर पूनिया ने पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए जानकारी दी कि कुलदीप मेडिकल एजेंसी शॉप पर कार्यरत है। पिछले कुछ दिन से बैंक बंद थे तो एजेंसी की सेल का करीब डेढ़ लाख रुपये एकत्रित हुआ था। डीएसपी ने बताया कि कुलदीप से पूछताछ में सामने आया है कि कुलदीप के भाई संदीप के ईलाज पर कुछ समय पहले काफी पैसे खर्च हुए थे और इस खर्च की भरपाई के लिए कुलदीप ने अपने भाई संदीप के दोस्त के पंकज के साथ मिलकर मेडिकल एजेंसी के डेढ़ लाख रुपये की लूट की प्लानिंग की।
प्लानिंग के मुताबिक बैंक में रुपये जमा करवाने के लिए जाते हुए वक्त पंकज को कुलदीप से लूटने थे। ड्रामा कामयाब रहा लेकिन कुलदीप की चूक यह रही कि उसने पंकज के रूपये लूटने के ड्रामे के दौरान मौके पर ना तो शोर मचाया और ना ही रुपये लूटने के बाद फरार पंकज का पीछा किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो सबसे पहले पुलिस को यही बात अजीब लगी।
डीएसपी ने बताया कि शक होने पर कुलदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कुलदीप ने फर्जी लूट का खुलासा कर दिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी कुलदीप और पंकज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और रुपयों की बरामदगी के लिए कुलदीप को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।