फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा में फर्जीवाड़ा करके चलाई जा रही 1472 करोड़ की 46 फर्जी कंपनियों का खुलासा हुआ है। ये कंपनियां भोले-भाले लोगों के दस्तावेज और नाम इस्तेमाल करके बोगस बिलिंग के जरिये सिर्फ कागजों में अपना बिजनेस चला रही थी। असल में इन कंपनियों का कोई वजूद नहीं मिला।
हरियाणा के आबकारी एवं काराधान विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल ने अलग-अलग जिलों में चल रहीं ऐसी 46 फर्जी कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और 174 करोड़ के टेक्स चोरी की रिकवरी के निर्देश भी सभी जिला के अधिकारियों को जारी किए हैं। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के आदेशों की पुष्टि करते हुए फतेहाबाद जिला के आबकारी एवं काराधान विभाग के डिप्टी कमिश्नर वी.के. शास्त्री ने बताया कि हमने एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शास्त्री ने बताया कि मामले में फिलहाल जांच चल रही है और ऐसी और भी कंपनियों के सामने आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों का असल में इन कोई वजूद नहीं है और सिर्फ नाम चलाकर बोगस बिलिंग करके बिजनेस दिखाया जा रहा था। मामले में जांच के लिए सेंट्रल एजेंसी की मदद ली जाएगी ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले में कार्रवाई पूरी की जा सके।