फतेहाबाद साहिल रुखाया
जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ जेके आभीर ने जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की है। जारी आदेशों में जिलाधीश ने डेरा प्रमुख के सीबीआई अदालत में विचाराधीन मामले के तहत आने वाले फैसले के मद्देनजर जिला में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये आदेश जारी किए है। जारी आदेशों में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति हथियार, अग्रिशस्त्र, लाठी, गंडासा, भाला, तलवार इत्यादि अस्त्र-शस्त्र तथा ज्वलनशील पदार्थों को लेकर चलने में पूर्णरूप से प्रतिबंद रहेगा। पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध रहेगा। ये आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों जो ड्यूटी पर तैनात है, उन पर लागू नहीं रहेंगे। ये आदेश आगामी 13 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया 1973 की धारा 188 के तहत दंड की कार्यवाही की जाएगी।
ड्यूटी मैजिस्ट्रेट किए नियुक्त
उपायुक्त डॉ.जेके आभीर ने डेरा प्रमुख की सीबीआई अदालत में पेशी के दौरान आने वाले फैसले के मद्देनजर जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। उपमंडलाधीश फतेहाबाद, रतिया व टोहाना को उनके उपमंडल में ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया है।
उपायुक्त ने उप तहसीलदार फतेहाबाद विजय कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ थाना शहर प्रबंधक फतेहाबाद, बीडीपीओ फतेहाबाद सोमबीर कादियान को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ थाना सदर फतेहाबाद, नायब तहसीलदार भट्टू कलां जगबीर सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ थाना प्रबंधक भट्टू कलां, बीडीपीओ भूना रविंद्र दलाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ थाना प्रबंधक भूना, नायब तहसीलदार रतिया गोपीचंद को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ थाना प्रबंधक रतिया, नायब तहसीलदार कुलां भजनदास को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ थाना प्रबंधक शहर टोहाना, बीडीपीओ टोहाना नरेन्द्र सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा उनके साथ थाना प्रबंधक सदर टोहाना तथा नायब तहसीलदार भूना सतबीर कौशिक को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उनके साथ थाना प्रबंधक जाखल को नियुक्त किया है। उपायुक्त ने संबंधित ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को अपने-अपने इलाकों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है।