हिसार

मेयर ने शहरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हिसार,
शहर के महापौर गौतम सरदाना ने मेयर पद की शपथ लेते ही शहर की दशा व दिशा सुधारने की पहल शुरू कर दी है। इसको लेकर मेयर गौतम सरदाना ने अपने आवास पर नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली और सीएम घोषणा के तहत प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों पर सिलसिलेवार चर्चा की और उन्हें जल्द से जल्द शुरू कराने के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही मेयर कार्यालय की तरफ से नगर निगम की जनता की समस्याओं का समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 9254104050 भी जारी किया गया। इस नंबर पर शहरवासी अपनी समस्याएं नोट करवा सकते हैं।

अपने आवास पर नगर निगम के एक्सईएन संदीप व एमई प्रवीन व अमित के साथ चर्चा करते हुए मेयर गौतम सरदाना ने विभिन्न प्रस्तावित परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ करोड़ रूपए के विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके तहत 20 करोड़ रूपए में सेक्टर 9-11, सेक्टर 13, सेक्टर 12, सेक्टर 16-15, मेला ग्राउंड व पीएलए की सड़कें, पार्क व पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा, वहीं एक करोड़ रूपए में जगजीवन नगर में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण होगा। इसी तरह 50 लाख रूपए की लागत में लाहौरिया चौक से 12 क्वार्टर रोड वाली गली का निर्माण कराया जाएगा और 32 लाख रूपए में वार्ड नंबर सात में गौड़ स्कूल से जसवंत किरयाना स्टोर तक निर्माण कार्य होंगे, जबकि दो करोड़ रूपए में वार्ड नंबर 12 से 15 में गलियों का निर्माण तथा 80 लाख रूपए में वार्ड नंबर 17 में गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। इसी तरह ढाई करोड़ रूपए में वार्ड नंबर 20 में गलियों का निर्माण तथा दो करोड़ रूपए में शहर के विभिन्न पार्कों में झूले, ओपन जिम व बैंच लगवाए जाएंगे। इसके अलावा अमृत योजना के तहत 80 करोड़ रूपए में सातरोड़, राजेंद्र इन्क्लेव, देव वाटिका में सीवरेज का निर्माण तथा 35 करोड़ रूपए में सातरोड़, विद्या नगर, सत्या नगर, राजेंद्र इन्क्लेव, देव वाटिका, हनुमान कॉलोनी, देवीलाल कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, आदर्श नगर में पानी की लाइन का कार्य कराया जाएगा।

मेयर सरदाना ने कहा कि अमृत योजना के तहत विकास कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों को अन्य सभी विकास कार्यों को भी जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए ताकि शहर की जनता को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सके।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हिसार साउथ बाइपास पर सड़क हादसा, 2 दोस्तों की मौके पर मौत—1गंभीर

लॉकडाउन..धारा 144 के बीच भाजपा का धरना, प्रशासन बना गंधारी

कोरोना से बचने के लिए प्रतिदिन करें योगाभ्यास : बडाला