हिसार,
जींद विधानसभा उपचुनाव के दौरान गांव कन्डेला में एक जनसभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जींद उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा बार बार दलितों के लिए असंवैधानिक शब्द हरिजन का इस्तेमाल करने का मामला एससी एसटी आयोग के उपरांत अब हिसार आईजी तक पहुंच गए हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता माता सावित्री बाई फुले महिला एवं बाल विकास ट्रस्ट की चेयरपर्सन सविता काजल व संयोजक कुलदीप भुक्कल ने बुधवार को हिसार आईजी से मुलाकात की और सुरजेवाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए एसपी हांसी को निर्देश देने की मांग की।
अपनी शिकायत में ट्रस्ट पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सुरजेवाला ने 15 जनवरी को गांव कन्डेला में एक जनसभा में असंवैधानिक शब्द हरिजन का इस्तेमाल किया था। इस मामले में उन्होंने थाना हांसी के एसएचओ को 17 जनवरी को लिखित में शिकायत देते हुए एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन एसएचओ ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके उपरांत उन्होंने 18 जनवरी को जींद एसपी को भी लिखित में शिकायत दी, लेकिन जींद पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसपर उन्होंने राज्य चुनाव आयोग व एससी एसटी आयोग को शिकायत दी थी, जिसपर गत दिवस एससी एसटी आयोग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कड़े शब्दों में हिसार व जींद के एसपी को पत्र भेजकर तुरंत इस मामले में जांच करके कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। उन्होंने मांग की कि इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी सुरजेवाला के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के सेक्शन 3 के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन एससी एसटी के मामलों को लेकर कतई गंभीर नहीं है और दलित वर्ग पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। अगर इस मामले में बुधवार शाम तक एफआईआरदर्ज नहीं हुई तो वे इस मामले को एससी एसटी की विशेष अदालत में न्याय के लिए ले जाएंगे। इस मौके पर मीडिया प्रभारी सोनु खुडिया, हांसी उपाध्यक्ष अनिल गहलोत आदि मौजूद थे।