हरियाणा

जींद उपचुनाव : चप्पे—चप्पे पर नजर आ रही है पुलिस

जींद,
जींद उपचुनाव को लेकर जिले की पुलिस सतर्कता में लगी हुई हैं। कहीं किसी भी प्रकार से परिंदा पर न मारे उसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात हैं। अलग—अलग स्थान पर नाका लगाकर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही हैं। कैथल रोड़, नरवाना रोड़, रोहतक रोड़, भिवानी रोड़, जींद शहर में अनगिनत स्थानों पर नाका लगाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही हैं ताकि चुनाव को देखते हुए किसी भी प्रकार की अनदेखी न हो। इतना ही नहीं पुलिस व अन्य फोर्स द्वारा शहर के साथ—साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला जा रहा हैं। चुनाव प्रक्रिया तक पुलिस की जींद में पैनी नजर रहेगी। असामाजिक तत्वों और अवैध तरीके से घूम रहे वाहनों पर पुलिस के साथ—साथ तीसरी आंख कैमरे की भी नजर होगी। ताकि जींद उपचुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो।
वहीं डीएसपी रामभज, डीएसपी साधु राम, डीएसपी सुनील कुमार, डीएसपी परमजीत सिंह समौता के नेतृत्व में जींद शहर के विभिन्न सार्वजनिक व रोहतक रोड़ नाका, भिवानी रोड़ नाका, टेंडरी मोड़, पटियाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी, रामराये गेट, सिटी शहर, रानी तालाब, सफीदों गेट, सफीदों रोड़ तक फलैग मार्च निकाला गया। इसी प्रकार ग्रामीण आंचल में डीएसपी आदर्शदीप सिंह, डीएसपी उमेद सिंह, डीएसपी मदन सिंह, डीएसपी दलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाईन से शुरू होकर पिंडारा, निर्जन, मनोहरपुर, खेड़ी तलौडा, लोहचब, बरसाना, खुंगा, रायचंदवाला, दालमवाला, बोहतवाला, खोखरी हैबतपुर से होते हुए फ्लैग मार्च किया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पूर्व मंत्री सरदार जसविंद्र सिंह संधू का निधन

हवाई अड्डा उद्घाटन के बाद भी नहीं उड़ा कोई हवाई जहाज, लेकिन लोगों में उत्साह

कैदी को छुड़ा ले गए साथी, पुलिसकर्मी ने किया संघर्ष— विडियों देखे