सिरसा

पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार

सिरसा,
सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक के कब्जे से 150 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान सतनाम सिंह उर्फ काका पुत्र सुरजीत सिंह निवासी सैहजीपुर हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी व सप्लायर के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

डीएसपी रविंदर तोमर ने बताया की सीआईए सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार की एक टीम सहायक उप निरीक्षक सतनारायण के नेतृत्व में गश्त के दौरान ओटू हैड से सिरसा की तरफ आ रहे थेय़ तभी चकराइयां गांव के सरकारी स्कूल के नजदीक एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। जिसे शक के बिनाह पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया जाएगा जिसके बाद तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कोरोना महामारी के बीच सिरसा से आई गुड न्यूज—जानें विस्तृत जानकारी

गरीबी के अंधकार में सूरज की तरह चमका राजकुमार

कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर प्रात: 9 से सायं 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें : उपायुक्त