फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन को ज्ञापन दिया है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
यूनियन के प्रधान ओमप्रकाश लोट ने बताया कि वर्दी भत्ता, गंदगी उठाने के लिए रेहडी रिक्शा की कमी और कुछ अन्य मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी लगातार आवाज उठा रहे हैं। लेकिन प्रशासन ने उनसे कोई बातचीत नहीं की इसके चलते आज अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए वे मजबूर हुए है। उन्होंने कहा कि अगर अनिश्चितकालीन धरने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती, तो उन्हें हड़ताल का सहारा लेना पड़ेगा।

