फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय नागरिकों द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है। उन्होंने कहा कि बचाव में ही उपचार है। उपायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूर्णतया प्रतिबंध है। नागरिकों द्वारा मास्क का प्रयोग न करने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। डॉ बांगड़ ने कहा कि कोरोना महामारी से डरना नहीं है और न ही घबराना है। इस महामारी से सावधानी व सतर्कता रखते हुए लडऩा है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक स्वच्छता अपनाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की पालन भी सुनिश्चित करें।