आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी में चल रहे 7 दिवसीय विशेष शिविर के 5वें दिन स्वयंसेवकों ने आदमपुर मेें विश्व कैंसर दिवस पर नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम प्रभारी राकेश शर्मा की देखरेख में स्वयंसेवकों ने ओ.पी.डी. में कैंसर से संबंधित जागरुकता पोस्टर लगाए। एस.एम.ओ. डा.मुकेश कुमार ने बताया कि 4 फरवरी को पूरे विश्व में कैंसर दिवस मनाया जाता है। आज आमजन कैंसर के बारे में जानकारी तो रखता है परतु इलाज के लिए विभिन्न चिकित्सा पद्धति के लिए भटकता है। जिससे मरीज को बिना किसी पीड़ा के जल्द से जल्द ठीक करवाया जा सके। परंतु इस तरह मरीज का कैंसर पहली स्टेज से चौथी स्टेज तक बहुत तेजी से बढ़ता है और मात्र 4 से 6 माह के अंतराल पर मरीज मौत के मुंह तक पहुंच जाता है। डा.कुलवीर अहलावत ने पौष्टिक आहार के बारे में बताया। इस मौके पर डा.द्वारका नाथ, डा.मयंक, डा.अनुराधा, मनोज कौशिक आदि मौजूद रहे।