हिसार

आदमपुर में बुकिंग के 15 दिन बाद भी नही मिल रहा सिलैंडर

आदमपुर (अग्रवाल)
शहर के उपभोक्ताओं को निर्धारित समय पर रसोई गैस सिलैंडर नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते सर्दी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बुकिंग के 15 दिन के बाद भी सिलैंडर नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्होंने करीब 15 दिन पहले आनलाइन गैस बुक करवाई थी लेकिन 2 सप्ताह बाद भी गैस नही मिली है। जब गैस न आने पर एजैंसी से बात की जाती है तो पीछे से गैस न आने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बाजारों में गैस की गाडिय़ों के लिए खुलेआम सिलैंडर मिल रहे है जबकि उपभोक्ताओं को गैस के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है। उपभोक्ताओं ने प्रशासन और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से इस ओर ध्यान देकर समस्या के समाधान की मांग की है ताकि समय पर गैस मिल सके। इस बारे में जब एजैंसी के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने गैस की किल्लत बताते हुए पीछे से गैस न आने की बात कही।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रोजी-रोटी पर डाका डाल कर रेहड़ी वालों को उजाडऩा चाहता नगर निगम

ढ़ाणा कलां में तालाब किनारे बैठे युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार

8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, ग्रामीणों ने पुलिस को दिया 24 घंटे में पकड़ने का अल्टीमेटम