हिसार

आदमपुर में बुकिंग के 15 दिन बाद भी नही मिल रहा सिलैंडर

आदमपुर (अग्रवाल)
शहर के उपभोक्ताओं को निर्धारित समय पर रसोई गैस सिलैंडर नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते सर्दी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बुकिंग के 15 दिन के बाद भी सिलैंडर नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्होंने करीब 15 दिन पहले आनलाइन गैस बुक करवाई थी लेकिन 2 सप्ताह बाद भी गैस नही मिली है। जब गैस न आने पर एजैंसी से बात की जाती है तो पीछे से गैस न आने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बाजारों में गैस की गाडिय़ों के लिए खुलेआम सिलैंडर मिल रहे है जबकि उपभोक्ताओं को गैस के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है। उपभोक्ताओं ने प्रशासन और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से इस ओर ध्यान देकर समस्या के समाधान की मांग की है ताकि समय पर गैस मिल सके। इस बारे में जब एजैंसी के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने गैस की किल्लत बताते हुए पीछे से गैस न आने की बात कही।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

ऑटो मार्किट ट्रेड वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित

ऐ लो जी! हमारे ‘गब्बर मंत्री’ का दावा भी आदमपुर में निकला हवा हवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

कन्या जन्म पर सीसवाल में नाच-गाकर मनाई खुशियां