हिसार

दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र ने मंगाली में लगाया दांतों व आंखों का कैम्प, सैंकड़ों लोगों ने कराई जांच

हिसार,
दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मंगाली गांव के टैगोर हाई स्कूल में दांतों व आंखों का निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें डा. साहिल बजाज ने 270 रोगियों के दांतों का चैकअप किया और उन्हें दांतों को साफ करने के कई तरीके बताये। इसके अतिरिक्त आंखों एवं फिजियोथेरेपी के कैम्प में डा. करिश्मा सोनी ने 80 रोगियों का चैकअप किया। डा. अमित कटारिया ने 312 रोगियों की आंखों का चैकअप किया। डाक्टरों ने लोगों को स्वस्थ रहने के जरुरी टिप्स भी दिये। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि 16 रोगियों का सफेद मोतिया के आप्रेशन के लिए चयन किया गया। इनका आप्रेशन दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा।

Related posts

कोरोना के ज्यादा केस मिलने वाले पुराने शहर के क्षेत्रों में सख्त कंटेनमेंट बनाकर मास सैंपलिंग करवाएं : उपायुक्त

राजकीय महिला महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

जनहित में सराहनीय कार्य कर रहा अखिल भारतीय सेवा संघ : डा. कमल गुप्ता