हिसार

दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र ने मंगाली में लगाया दांतों व आंखों का कैम्प, सैंकड़ों लोगों ने कराई जांच

हिसार,
दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मंगाली गांव के टैगोर हाई स्कूल में दांतों व आंखों का निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें डा. साहिल बजाज ने 270 रोगियों के दांतों का चैकअप किया और उन्हें दांतों को साफ करने के कई तरीके बताये। इसके अतिरिक्त आंखों एवं फिजियोथेरेपी के कैम्प में डा. करिश्मा सोनी ने 80 रोगियों का चैकअप किया। डा. अमित कटारिया ने 312 रोगियों की आंखों का चैकअप किया। डाक्टरों ने लोगों को स्वस्थ रहने के जरुरी टिप्स भी दिये। केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि 16 रोगियों का सफेद मोतिया के आप्रेशन के लिए चयन किया गया। इनका आप्रेशन दिव्यांग पुर्नवास एवं स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा।

Related posts

क्रांति चौक सीवरेज व्यवस्था : कुलदीप बिश्नोई ने कसी कमर, करीब 1 करोड़ रुपए में बदली जाएगी सिवरेज लाइन

Jeewan Aadhar Editor Desk

वर्तमान में ई-बुक्स शिक्षा व अनुसंधान में निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज

समाज उत्थान के लिए कई राज्यों के ब्राह्मण महाराष्ट्र में एकत्र हुए