हिसार

ग्राम पंचायत तलवंडी राणा ने गांव को किया सेनेटाइज, ग्रामिणों को नियमों का पालन करने व घरों में ही रहने के प्रति किया जागरुक

हिसार,
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ग्राम पंचायत तलवंडी राणा द्वारा आज सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट औमप्रकाश कोहली के नेतृत्व में गांव में सेनेटाइजर का छिडक़ाव कर पूरे गांव को सेनेटाइज किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी हिदायतें बरतने तथा लोगों से घरों में ही रहने की अनाऊंसमेंट भी की गई। वहीं लोगों को इकट्ठे बैठकर ताश नहीं खेलने, हुक्का नहीं खेलने तथा कोरोना से खुद को व अपने परिवार को बचाने की अपील ग्राम पंचायत की ओर से की गई। एडवोकेट औमप्रकाश कोहली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 21 दिनों तक लोकडाऊन की घोषणा की है और इसके साथ ही लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा है। कोहली ने बताया कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसकी अभी तक कोई भी दवा नहीं बनी है और इससे बचाव ही इसका इलाज है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय घरों पर रहकर इसके संक्रमण को रोकने की जरूरत है। अत: आने वाले 21 दिनों तक हमें घरों पर रहकर ही इस महामारी से लडऩा और जीतना है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से इसमें अपना पूरा-पूरा सहयोग देने का आग्रह किया और आने वाले 21 दिनों तक आवश्यक रूप से अपने घरों में ही रहने की बात कही।

Related posts

ससुर ने सुपारी देकर करवाई थी दमाद की ​हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

खो-खो की विजेता टीमों को ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित

प्रदीप सिंह बाजिया बने हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान