दुनिया

पाकिस्तानी रेल मंत्री गिदड़ भभकी…फिर न घास उगेगी, न चिड़ियां चहकेंगी और न मंदिरों में घंटियां बजेंगी

इस्लामाबाद,
पुलवामा हमले के 5 दिन बाद पाकिस्तान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने भारत को गीदड़ भभकी देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा भारत अगर अमन की बात करेगा तो अमन की बात होगी, लेकिन अगर जंग की बात करेगा तो जंग की बात होगी।

यहां देखें वीडियो:—

इसके बाद इमरान के मंत्री ने कहा कि कश्मीर मुद्दे की वजह से तनाव बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘इमरान खान ने साफ संदेश दे दिया है कि पाकिस्तान ने चूड़िया नहीं पहन रखी हैं। हमारे लिए पाकिस्तान जिंदगी है, पाकिस्तान ही मौत है। अगर किसी ने पाकिस्तान की तरफ गलत नजर से देखा तो उसकी आंखें निकाल दी जाएगी।’ फिर न घास उगेगी, न चिड़ियां चहकेंगी और न मंदिरों में घंटियां बजेंगी।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुसलमानों का किला है जिसकी ओर आज सारी दुनिया के मुसलमान देख रहे हैं।

इमरान सरकार में मंत्री रशीद अहमद ने कहा कि इमरान खान के साथ पाकिस्तान की 20 करोड़ जनता खड़ी है और हम अमन हो या जंग किसी में भी उनके साथ हैं। इससे पहले इमरान खान ने कहा कि यूएई के साथ कारोबारी बैठकों की वजह से वह इस हमले पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाए थे क्योंकि ऐसा करने पर सारा ध्यान वहीं चला जाता, जबकि यह समिट पाकिस्तान के लिए काफी जरूरी थी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मोदी बने दुनिया के नम्बर वन नेता, डॉनल्ड ट्रंप 8वें नम्बर पर

कोरोना के चलते 2 IAS अफसरों की मौत

भारत—पाकिस्तान मैच के दौरान कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश