हिसार

अग्रोहा-आदमपुर सड़क की विशेष मरम्मत के लिए सरकार ने जारी किए 3.19 करोड़ रुपये

आदमपुर (अग्रवाल)
अग्रोहा-आदमपुर सड़क के 16.57 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त हिस्से की विशेष मरम्मत के लिए प्रदेश सरकार ने 3 करोड़ 19 लाख 65 हजार रुपये जारी किए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यमार्ग-10 अग्रोहा से वाया आदमपुर राज्य की सीमा तक बना है। इस सडक़ का 16.570 किलोमीटर लंबा हिस्सा (आरडी 107.03 से 123.600 तक) क्षतिग्रस्त होने से यहां से गुजरने वाले वाहनों व आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस सडक़ की अंतिम मरम्मत फरवरी 2004 में करवाई गई थी।
सड़क की जर्जर हालत के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधीक्षक अभियंता ने इस सडक़ की विशेष मरम्मत के लिए 319.65 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार करके भिजवाया था। जनहित को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इस कार्य के लिए 3.19 करोड़ रुपये जारी किए हैं। बजट आने से जल्द ही इस सडक़ की विशेष मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा जिससे अग्रोहा-आदमपुर, आसपास के गांवों व अन्य राज्यों के यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी।

पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

Related posts

कोरोना के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी खली, किया रक्तदान

Jeewan Aadhar Editor Desk

राकेश तनेजा की याद में शुरू करेंगे पत्रकारिता पुरस्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk

3 बच्चों की मां देर रात हुई घर से लापता, लाखों के जेवर भी गायब