हिसार

शहीद सोमबीर कादयान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

सिवानी,
सिवानी उपमंडल के गांव मिट्ठी निवासी शहीद हवलदार सोमबीर कादयान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग गांव में सुबह 6 बजे से ही एकत्रित हो गए। भारत माता की जय..वंदे मातरम..के नारों के बीच शहीद सोमबीर कादयान का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पूरे क्षेत्र को अपने वीर सपूत पर गर्व है। लोगों ने शहीद सोमबीर कादयान का गांव में स्मारक बनाने की बात कही है।
बता दें कि देर रात को दक्षिण कश्मीर के तूरीगाम कुलगाम में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों व राज्य पुलिस ने आतंकियों से कड़ा से मुकाबला करते हुए तीन आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में जम्मू पुलिस के एक डीएसपी व हरियाणा के सोमबीर कादयान शहीद हो गए।
सिवानी उपमंडल के गांव मिट्ठी में शेरसिंह कादयान व राजेन्द्री देवी के घर 4 फरवरी 1982 को पैदा हुए सोमबीर कादयान 18 साल की उम्र में 20 जनवरी को 8 जाट यूनिट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। फिलहाल वो दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के तुरीगाम इलाके में तैनात थे। सोमबीर कादयान दो लड़कियों व एक लड़के के पिता थे। उनकी बड़ी बेटी प्रिया 8वीं कक्षा में, स्नेहा 7वीं कक्षा में लड़का रोहित 5वीं कक्षा में पढ़ता है।

पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

Related posts

कोरोना केस मिलने पर तीन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी टीमें

सेल्जमेन का अपहरण कर ठेकेदार व अन्य ने की मारपीट

CM ने किया कोविड अस्पताल का शुभारंभ, किसानों ने किया जोरदार विरोध, DSP से गर्मागर्मी, पुलिस से झड़प, किसानों पर आंसू गैस गोले छोड़े