हिसार

34वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में काजल और संतोष बने बैस्ट एथलीट,सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को मिली राजेश मैमोरियल ट्राफी

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी में चल रही 2 दिवसीय 34वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। स्पर्धा में इलैक्ट्रॉनिक्स विभाग का छात्र संतोष व फूड टैक विभाग की छात्रा काजल शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। काजल शर्मा 800 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 100 मीटर दौड़ व हाई जम्प में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही संतोष ने 1,500 मीटर रेस, 400 मीटर, 5,000 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यवाहक प्राचार्य गजे सिंह, को-ऑर्डिनेटर जगमोहन सिंह, खेल अधिकारी डा. महाबीर सेहरावत. डी.पी.ई. बलवान सिंह ने दोनों वर्गो के प्रथम स्थान पर रहे खिलाडिय़ों को 5,100 रुपये, द्वितीय को 3,100 व तृतीय को 2,100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को राजेश मैमोरियल ट्रॉफी से भी नवाजा गया, जो कि संस्थान में कार्यरत प्राध्यापक राकेश शर्मा द्वारा अपने दिवंगत खिलाड़ी भाई राजेश शर्मा की याद में प्रदान की जा रही है। लडक़ों में फार्मेसी के सचिन व इस्तता द्वितीय, फूड टैक के पवन व फार्मेसी का इंद्रप्रीत विभिन्न स्पर्धाओं में तृतीय रहे। वहीं लड़कियों की स्पर्धाओं में डी.बी.एम. की शकीला द्वितीय, इलैक्ट्रॉनिक्स की मंजू तृतीय रही।
स्टाफ रेस में मनिंद्र प्रथम, प्रवीण द्वितीय व कपिल भोरिया तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर विभागाध्यक्ष कुलबीर अहलावत, बिजेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, विक्रम डोगरा, सरला चावला, वेदपाल यादव, नरेश मेहंदिया, कपिल भोरिया, बंसीलाल, एस.पी. गर्ग, गुलशन भ्याना, बिजेंद्र कुंडू, ओ.पी. शर्मा, बलिंद्र, सुभाष जांगड़ा, प्रवीन मेहता, धर्मबीर, रामकुमार, सुरेश महला, सतबीर सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related posts

जो जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है: कुमारी सिद्धी

पुलिस की गाड़ियों में उधार में तेल डालने पर लगेगा 51 हजार रुपए का जुर्माना—जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में गौपाष्टमी पर्व को लेकर की बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk