फतेहाबाद

सरकारी स्कूल में लव—अफेयर गाना फिल्माना पड़ा महंगा, कंपनी—डायरेक्टर और आयोजकों पर होगा मामला दर्ज

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भट्टू कलां स्थित सरकारी स्कूल में लव अफेयर थीम पर फिल्माए गए हरियाणवी गाने पर शिक्षा विभाग हरियाणा के डायरेक्टर जनरल (डीजी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। मामले में गाना बनाने कंपनी के डायरेक्टर सहित गाना फिल्माने वाले आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजकर 3 दिन में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) दयानंद सिहाग ने बताया कि पिछले वर्ष मई माह में भट्टूकलां के सरकारी स्कूल में एक हरियाणी गाना शूट किया गया था। स्कूल के स्टाफ को यह जानकारी नहीं थी कि गाना लव अफेयर थीम पर फिल्माया जा रहा है। ऐसे में मामले की जांच कर डीजी की ओर से गाना बनाने वाली कंपनी, डायरेक्टर व स्कूल में गाना फिल्माने वाले आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एफआईआर के लिए रिपोर्ट ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) को भेज दी है। उन्हें 3 दिन में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों व संस्थानों के खोलने के समय में किया संशोधन

व्यापारियों ने लगा दी नरमा—कपास की फसल ​को आग, जमकर लगाए ‘मोदी मुर्दाबाद’ के नारे

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेडक्रॉस सोसायटी ने विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाई खाद्य सामग्री