आदमपुर (अग्रवाल)
दहेज के लालची सुसरालवालों पर आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है। पुलिस को दी शिकायत में शिव कॉलोनी निवासी कृष्णलाल की बेटी ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी मार्च 2016 में चरखीदादरी के मुनेश कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसे दहेज के प्रताड़ित किया जाने लगा। सुसरालवालों की छोटी—छोटी जरुरतों को उसका मायका पक्ष पूरा करता रहा। इसके बाद सुसरालजनों की मांग लिस्ट बड़ी होती चली गई।
मांग पूरी न होने पर उसके पति,ससुर,सास व 2 ननद ने प्रताड़ित करना आरंभ कर दिया है। इसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुई, लेकिन इसके बाद भी सुसरालजनों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। प्रताड़ना से तंग आकर कृष्णलाल की बेटी को वापिस मायके में आना पड़ा। पीड़िता ने आदमपुर थाना में सुसरालजनों के खिलाफ शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस जांच अधिकारी कृष्णचंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच आरंभ कर दी गई है। जल्द ही दोनों पक्षों को तलब करके मामले की गहराई तक जाने का प्रयास किया जायेगा।