हिसार

पोषाहार अभियान का समापन

249 गांवों में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

हिसार,
जिले के विभिन्न गांवों में महिलाओं को जागरूक करने को लेकर चलाए गए पोषाहार अभियान के अंतिम दिन नाट्य मंडलियों द्वारा गांव सीसर, रोशनखेड़ी, हिसार वार्ड नंबर 7, 8, 9, 10, 19 व 20, बिठमड़ा, कलरभैणी, मौहल्ला, बड़छप्पर, किरमारा, किराड़ा, मदनहेड़ी, सिंघवा खास, जमावड़ी, लितानी, प्रभुवाला, भाटोल जटान, भाटोल रांगड़ान, कनोह व संडोल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को पोष्टिक आहार व स्वस्थ जीवन जीने के तौर तरीकों के बारे अवगत करवाया गया। नाट्य मंडलियों द्वारा स्वस्थ आहार से जुड़े विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को अवगत करवाया गया।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 20 से अधिक दिन तक चले पोषाहार अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चयनित 6 नाट्य मंडलियों द्वारा जिले के 249 गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पोषाहार के अतिरिक्त महिलाओं को कुपोषण से बचने के उपाय, नशाखोरी के दुष्प्रभाव, स्वच्छता तथा अन्य समाजिक विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस मौके पर पोषण अभियान के जिला कोर्डिनेटर, सरपंच, सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर उपस्थित रहे।

Related posts

अंशुल सरदाना की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

श्री बालाजी धाम हांसी में ‘दु:ख निवारण यज्ञ’ का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आंगनवाड़ी व आशा वकर्स ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर कसी कमर