फतेहाबाद

लघु सचिवालय में चौधरियों की बाइक हुई जब्त

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लघु सचिवालय में आज यातायात पुलिस की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अपने—आपको चौधरी और सरकारी कर्मचारी समझकर गैरकानूनी तरीके से लघु सचिवालय के अंदर पार्क किए वाहनों को जब्त किया गया। लघु सचिवालय के अंदर गलत ढंग से खड़ी की गई मोटरसाइकिल को कैंटर में लादकर ट्रैफिक थाने ले जाया गया। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक इंचार्ज रामधन ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी ज्यादातर कर्मचारी लघु सचिवालय के अंदर बने कमरों के बाहर अपने मोटरसाइकिल खड़े कर देते हैं। जिसके कारण लघु सचिवालय में काम करवाने के लिए आने वाली जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आज जितनी भी बाइक लघु सचिवालय के अंदर बिल्डिंग में खड़ी की गई थी उन्हें जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी उनका बयान जारी रहेगा।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

जिला की 49 गौशालाओं को मिलें 23 लाख 80 हजार 325 रुपये की प्रोत्साहन राशि के चैक

Jeewan Aadhar Editor Desk

अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी बच्चों ने

10वीं के पेपर में गाने..गुहार..मोबाइल नंबर..शादी का वास्ता..सब कुछ मिला