फतेहाबाद

लघु सचिवालय में चौधरियों की बाइक हुई जब्त

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लघु सचिवालय में आज यातायात पुलिस की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अपने—आपको चौधरी और सरकारी कर्मचारी समझकर गैरकानूनी तरीके से लघु सचिवालय के अंदर पार्क किए वाहनों को जब्त किया गया। लघु सचिवालय के अंदर गलत ढंग से खड़ी की गई मोटरसाइकिल को कैंटर में लादकर ट्रैफिक थाने ले जाया गया। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक इंचार्ज रामधन ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी ज्यादातर कर्मचारी लघु सचिवालय के अंदर बने कमरों के बाहर अपने मोटरसाइकिल खड़े कर देते हैं। जिसके कारण लघु सचिवालय में काम करवाने के लिए आने वाली जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आज जितनी भी बाइक लघु सचिवालय के अंदर बिल्डिंग में खड़ी की गई थी उन्हें जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी उनका बयान जारी रहेगा।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

ओह माय गॉड! ये कारण था ललित की हत्या का

बेटे के प्यार में पागल किरना देवी पहुंच गई हवालात में

फतेहाबाद में सद्गुरु अपना घर व 15 गौशालाओं का हुआ लोकार्पण

Jeewan Aadhar Editor Desk