हिसार

रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द पूरे होने की संभावना, बोरवेल में नींद में दिखा नदीम

हिसार,
गांव बालसंमध में बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने में थोड़ा समय और लग सकता है। जानकारी के मुताबिक, नदीम बोरवेल में पूरी तरह से सुरक्षित है। इसी बीच 15 माह के नदीम की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई। इसमें वह नींद में हिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

बोरवेल में नदीम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को बाहर निकलने में करीब 3 बजे तक का समय लग सकता है। बताया जा रहा है बोरवेल और गड्ढे के बीच में जो टनल बनाया जाना था, उसका काम पूरा कर लिया गया लेकिन उसकी दिशा थोड़ी सी टेढ़ी हो गई थी। उसे ठीक करने का प्रयास अभी चल रहा है।
बालसंमध के ग्रामीणों के अनुसार बालु मिट्टी होने के कारण बोरवेल के नजदीक सुरंग बनाए जाने पर बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ रही है। क्योंकि सुरंग के पास आने से बच्चे के ऊपर मिट्टी गिरने का अंदेशा बना हुआ है। इसी कारण से इस ऑपरेशन को पूरा करने में देरी हो रही है।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो 21 दिसम्बर को दिया जायेगा धरना- बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टेक्सटाइल हब बनाए सरकार : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट ने कैंसर की जंग जीतने वाली महिलाओं के जज्बे को किया सलाम