हिसार,
गांव बालसंमध में बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने में थोड़ा समय और लग सकता है। जानकारी के मुताबिक, नदीम बोरवेल में पूरी तरह से सुरक्षित है। इसी बीच 15 माह के नदीम की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई। इसमें वह नींद में हिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को बाहर निकलने में करीब 3 बजे तक का समय लग सकता है। बताया जा रहा है बोरवेल और गड्ढे के बीच में जो टनल बनाया जाना था, उसका काम पूरा कर लिया गया लेकिन उसकी दिशा थोड़ी सी टेढ़ी हो गई थी। उसे ठीक करने का प्रयास अभी चल रहा है।
बालसंमध के ग्रामीणों के अनुसार बालु मिट्टी होने के कारण बोरवेल के नजदीक सुरंग बनाए जाने पर बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ रही है। क्योंकि सुरंग के पास आने से बच्चे के ऊपर मिट्टी गिरने का अंदेशा बना हुआ है। इसी कारण से इस ऑपरेशन को पूरा करने में देरी हो रही है।
previous post