फतेहाबाद

सरसों फसल खरीद के लिए शैड्यूल होगा जारी, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने निर्देश दिए है कि रबी सीजन के दौरान सरसों फसल की खरीद के लिए शैड्यूल जारी किया जाए, ताकि किसानों को अपनी फसल बिक्री करने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि सरसों फसल के लिए पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल की खरीद के लिए भूना व भट्टू मंडी निर्धारित की गई है, इसलिए इन मंडियों के लिए यह शैड्यूल जारी किया जाए कि किस तिथि को कौन से गांव की फसल खरीद की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि फसल खरीद के कार्यों में किसी भी प्रकार की संभावित परेशानी से निपटने के लिए खरीद स्थलों का शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाए। फसल खरीद के उपरांत भुगतान के कार्य में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए खजाना अधिकारी की देखरेख में समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा। उपायुक्त ने कहा कि सरसों फसल के भंडारण के लिए गोदाम चिन्हित कर लिए जाए। किसी भी मंडी में सरसों की फसल को खुले में न रखा जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मंडियों में सभी शैड पूरी तरह से खाली होने चाहिए और उनमें केवल फसलों का ही भंडारण किया जाए। इस बारे में जांच करने के लिए वे जल्द ही विभिन्न मंडियों का दौरा भी करेंगें। वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीआरओ राजेश कुमार, डीएफएससी प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने लगाया नागरिक हस्पताल में रक्तदान शिविर

घग्घर नदी में कचरा डालने वालों पर प्रशासन करेगा सख्ती, 12 गांवों को कचरा न डालने की हिदायत

एसपी ने किया भूना व भट्‌टू अनाज मंडी का दौरा, फसल खरीद के समय सोशल डिस्टेंसिंग रखने बारे दिए निर्देश