हिसार

आदमपुर आईटीआई के छात्रों ने ड्रग व हिंसा से दूर रहने की ली शपथ

आदमपुर (अग्रवाल)
राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान आदमपुर में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे मुख्य वक्ता के रुप मे पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से पहुंचे सज्जन कुमार ने संस्थान के युवाओं को राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेवारी, नैतिक मूल्यों का महत्व, व्यक्तित्व निर्माण व समाज में ड्रग एवं हिंसा के कुप्रभावों पर विस्तार जानकारी दी।
उन्होंने कहा मनुष्य अपने विचारों से निर्मित प्राणी है। वह जैसा सोचता है वैसा ही बनता है। संवादहीनता किसी के लिये अच्छी नहीं। छात्रों को चाहिये की हर बात अपने घर पापा या मम्मी से शेयर करे। शेयर करने से युवाओं को सही दिशा मिलती है।
इस दौरान आईटीआई के छात्रों ने जिदंगी भर ड्रग व हिंसा से दूर रहने की शपथ ली। संस्थान के प्राचार्य राजीव शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर ग्रुप अनुदेशक फतहे सिंह व सुबेसिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य व छात्र उपस्थित रहे।

Related posts

शिव कॉलोनी में पेयजल की दूषित सप्लाई से लोग त्रस्त, विभाग कुंभकर्णी नींद में मस्त

गौपुत्र सेना ने 14 गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा

मोडाखेड़ा से कार चुराने पर केस दर्ज