हिसार

किसानों ने बालसमंद में सरसों खरीद शुरु करवाने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन दिया

आदमपुर (अग्रवाल)
किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने बालसमंद तहसील में सरसों फसल खरीद बिक्री केंद्र शुरु करवाने की मांग को लेकर आदमपुर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान सभा के नेता भूप सिंह बैनीवाल, हनुमान मोहब्बतपुर, हंसराज वर्मा, इन्द्राज जिला वरिष्ठ उपप्रधान, बारुराम मुकलान के नेतृत्व में तहसीलदार को बालसमंद क्षेत्रों के किसानों को हो रही परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया।
ज्ञापन में कहा गया है कि बालसमंद तहसील में कोई भी सरसों की खरीद केंद्र समर्थन मूल्य पर नहीं हो रही। किसानों को फसल बेचने के लिए 50 से 70 किलोमीटर तक की दूरी पर जाना पड़ता है। इससे किसानों को भारी परेशानी होती है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर बालसमंद की अनाज मंडी में खरीद केंद्र शुरु नहीं किया तो 28 मार्च को किसान अनाज मंडी हिसार में प्रदर्शन करेंगे और 1 अप्रैल को बालसमंद तहसील कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन की शुरुआत करेगी।
किसान नेता भूपसिंह बैनिवाल ने कहा कि सरकार ने अभी तक सरसों की फसल सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदनी शुरु नहीं की है। व्यापारी मनमर्जी से किसानों को लूट रहे हैं इसलिये इस लूट को रोकने के लिए किसान सभा आने वाले दिनों में आंदोलन करेगी।

Related posts

बेरोजगार बोले हड़ताली क्लर्कों की जगह सरकार उन्हें दे ज्वाइनिंग, इसी वेतनमान पर करेंगे काम, कभी हड़ताल पर ना जानें का शपथपत्र देने को तैयार

चौधरीवास टोल प्लाजा पर भंडारा शुरु, मिरकां से दिल्ली भेजी राशन सामग्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

आए दिन हो रहे बस हादसों के लिए सरकार जिम्मेवार : दलबीर किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk