फतेहाबाद

बिना अनुमति सरकारी स्कूल में गाना फिल्माने पर तीन पर केस दर्ज

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भट्टू पुलिस ने सरकारी स्कूल में बिना अनुमति के आपत्तिजनक सामग्री लेकर स्कूल में गाना फिल्माने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गाने के निर्देशक मनोज सोनी, गायक मनदीप बांगरू व सोनोटेक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अब पुलिस ने इस मामले में अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
मामले के मुताबिक करीब 9 माह पूर्व भट्टूकलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अनाधिकृत रूप से गाना फिल्माया गया। इस गाने में बच्चों के भटकाव के संकेत के चलते अभिभावक भी आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने उस समय स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया। शिक्षा निदेशालय ने इस मामले में गाना फिल्माने वाले निदेशक, गायक व कंपनी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे।
इन आदेशों के आधार पर स्कूल प्रिं​सिपल रामभतेरी माचरा ने गाने की वीडियो सीडी व निदेशक का पत्र भट्टू पुलिस को दी। पुलिस ने प्रिंसिपल की शिकायत पर आरोपित गाने के निदेशक मनोज सोनी, गायक मनजीत बांगरू व सोनोटेक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related posts

सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में गीता पढ़ने से मिला आत्मबल—प्रो.गणेशी लाल

सरेआम बाइक लेकर युवक हुआ फुर्र..सीसीटीवी में वारदात हुई कैद

एसडीएम ने शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यों के साथ की बैठक