हिसार

सड़क दुर्घटना में आदमपुर के व्यापारी की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल

आदमपुर (अग्रवाल)
अग्रोहा—नंगथला के बीच सड़क दुर्घटना में आदमपुर की अनाज मंडी के व्यपारी की मौत हो गई जबकि उसे परिवार के 3 सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों का उपचार अग्रोहा मेडिकल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आदमपुर की अनाज मंडी स्थित मैसर्ज सोमनाथ गुलशन कुमार फर्म के मालिक गुलशन कुमार का छोटा भाई सुंदर बांगा रविवार अलसुबह अपने परिवार के साथ टोहाना से आदमपुर की तरफ अपनी कार से आ रहा था। अग्रोहा—नंगथला के बीच किसी कारणवंश कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।
हादसे में सुंदर बांगा, उसकी पत्नी, बेटा और बेटी बुरी तरह घायल हो गए। राहगिरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी और बड़ी मुश्किल से घायलों को बाहर निकाला और अग्रोहा मेडिकल में दाखिल करवाया। उपचार के दौरान सुंदर बांगा ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों की स्थिती स्थिर बताई जा रही है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सुंदर बांगा का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे आदमपुर स्थित बैकुंठ धाम में किया जायेगा। सुंदर बांगा के निधन पर आदमपुर के व्यापार मंडल सहित सभी धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने शोक व्य​क्त किया है।

Related posts

सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाएगा हरपथ हरियाणा मोबाइल एप, फोटो डालते ही जाएगा विभाग के पास

Jeewan Aadhar Editor Desk

शासन की निगरानी कर रहा संघ, जनता परेशान : संपत

Jeewan Aadhar Editor Desk

विज्ञान का प्रयोग मानव कल्याण व राष्ट्र निर्माण के लिए हो : कुलपति बीआर कम्बोज

Jeewan Aadhar Editor Desk