फतेहाबाद

कमीशन पर होती है नशे की सप्लाई,बेरोजगार युवा है माफिया के निशाने पर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बेरोजगार युवाओं को कमीशन का लालच देकर ड्रग्स माफिया दलदल में धकेलने का काम कर रहा है। इसकी पोल फतेहाबाद पुलिस द्वारा खोली गई। दरअसल, फतेहाबाद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत करीब 10 लाख रुपए की कीमत की अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवक ने चौकान्ने वाले खुलासे किए।
डीएसपी धर्मवीर पूनियां ने बताया कि पकड़ा गया युवक मध्यप्रदेश के मंदसौर का रहना वाला है। युवक ने अपना नाम दशरथ बताया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह मंदसौर के एक व्यक्ति के लिए कमीशन पर काम करता है। उसे सिरसा और पंजाब के संगरुर में साढ़े तीन किलोग्राम अफीम की सप्लाई करनी थी। सप्लाई करने के एवज में उसे 20 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 65 हजार रुपए मिलने थे।
युवक ने बताया कि वह पिछले काफी समय से सप्लाई के काम से जुड़ा है। इस मामले में पहले भी वो जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी दशरथ को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उसके ‘आका’ के बारे में जानकारी जुटायेगी। साथ ही पता करेगी इस पूरे धंधे में कितने युवाओं को कमीशन के तौर पर रखा गया है।

Related posts

महंत की हुई पिटाई, ना पुलिस को सूचना—ना श्रद्धालुओं को कोई खबर

फ्यूचर मेकर व Vdst के बाद फतेहाबाद में एक और कम्पनी पर मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

जुआरियों की सेवा—पानी का अड्डा बना सिटी थाना, पुलिसकर्मी करते दिखे मेहमानबाजी