हिसार

सरकार की गोद में बैठे लोग कर रहे इन्हासमेंट की दोबारा गणना की झूठी घोषणा : श्योराण

हिसार,
सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने सेक्टरवासियों को आगाह किया है कि वे इन्हासमेंट की दोबारा गणना के नाम पर कुछ लोगों द्वारा सरकार के पक्ष में की जा रही बयानबाजी से सावधान रहें और अपने हितों की पहचान करें। उन्होंने कहा कि सरकार की गोदी में बैठकर कुछ लोग सेक्टरवासियों के गले पर छुरी चलाना चाहते हैं। यदि सेक्टरवासी ऐसे लोगों की बातों से गुमराह हो गये तो इन्हासमेंट की दोबारा गणना कभी संभव नहीं होगी क्योंकि चुनाव के बाद ऐसे लोग कहीं नजर नहीं आएंगे। उन्होंने ऐलान किया कि इन्हासमेंट की दोबारा गणना न करने व सेक्टरवासियों को लगातार प्रताडि़त करने के विरोधस्वरूप सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 के निवासी 27 अप्रैल को शाम 6 बजे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने इन्हासमेंट पर तीन जजों की कमेटी के फैसलों को भी सेक्टरवासियों के हितों के खिलाफ बताया।
जितेन्द्र श्योराण कुछ लोगों द्वारा दिये गए उन बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिनमें कहा गया है कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है और सेक्टरों की इन्हासमेंट की गणना हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की कोई बात हुई भी है तो दोबारा गणना की घोषणा सरकार की तरफ से होनी चाहिए, किसी व्यक्ति विशेष के बयानों का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग है तो कभी भाजपा के कार्यक्रमों में भाजपा नेताओं के साथ मंच पर बैठे रहते हैं, जब सरकार को जरूरत पड़ती है तो ऐसे लोगों को बुलाकर और बातचीत का ढोंग करके सेक्टरवासियों को गुमराह कर दिया जाता है, जिससे सेक्टरवासी नुकसान उठाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे लोगों की सरकार से कोई बातचीत हुई भी तो उन्हें अपने सेक्टर की बात करनी चाहिए क्योंकि इस घोषणा के अनुसार सेक्टर 16-17 व 13 पार्ट-2 क्षेत्र की तो दोबारा गणना होनी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी सेक्टर की इन्हासमेंट की दोबारा गणना करने से हमारे को ऐतराज नहीं है लेकिन ये जनता को गुमराह करने वाले वही लोग है जो पहले सेक्टर 16-17 की गणना होने का विरोध कर चुके हैं।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि फिलहाल सरकार ने इन्हासमेंट की दोबारा गणना करवाने का कोई फैसला नहीं किया है। यदि ऐसा होता तो यह घोषणा सरकार की ओर से होती। उन्होंने कहा कि इन्हासमेंट की दोबारा गणना करवाने का बार-बार आश्वासन देकर व उस पर अमल न करके सरकार अपना विश्वास खो चुकी है। अब सेक्टरवासियों को तभी भरोसा होगा जब उनके खाते से इन्हासमेंट की राशि हट जाएगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो सेक्टरवासी भाजपा का विरोध जारी रखेंगे और अपनी मर्जी से भाजपा के खिलाफ किसी को भी वोट देने को स्वतंत्र रहेंगे लेकिन भाजपा को वोट नहीं देंगे। उन्होंने अन्य विपक्षी पार्टियों से भी अपील की कि वे इस मसले पर अपनी राय स्पष्ट करें और सेक्टरवासियों का सहयोग करें। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि संघर्ष कोई कर रहा है और सरकार बातचीत के लिए किसी को ही बुला रही है। उन्होंने सेक्टरवासियों से आह्वान किया कि वे इन्हासमेंट की राशि हटने तक किसी भी ऐसी घोषणा या आश्वासन पर भरोसा न करें जो उनके लिए नुकसानदायक साबित हो। उन्होंने सेक्टरवासी से अपील की कि वे 27 अप्रैल को टाऊन पार्क के पास एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ किये जाने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करें।

Related posts

लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर में साइकिल स्टैंड व दुकानों का ठेका 28 को

मेयर ने राजगुरू माार्केट में व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिये दिया 48 घंटे का वक्त

भारत में बीमारियों संबंधी रिसर्च में ‘लोजिस्टिक रिगे्रशन’ विधि का बढ़ रहा प्रचलन : डॉ. परमिल कुमार