हिसार

आदमपुर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

आदमपुर(अग्रवाल)
राष्ट्रहित में मतदान, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आदमपुर में माडल टाउन, अनाज मंडी, जवाहर नगर, शिव कालोनी और रविदास नगर के मतदाताओं को वोट के अधिकार के लिए जागरूक किया गया। इस अभियान के हिसार लोकसभा प्रभारी डा.जगबीर सिंह, आदमपुर विधानसभा प्रभारी सुरेश भाखर व सह प्रभारी शिव कुमार के निर्देशन में आदमपुर प्रभारी संजय कुमार व राकेश राणा ओर अन्य सदस्यों में सूबे सिंह, नितिन कुमार, सुनील कुमार व रवि कुमार ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए 100 प्रतिशत मतदान करने व नोटा का बटन न दबाकर योग्य व राष्ट्रहित का ध्यान रखने वाले व्यक्ति को वोट देने का आग्रह किया। सभी ने इस मुहिम को सराहा तथा इस मतदान के महापर्व में अपना योगदान देने की बात कही।

Related posts

दलितों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बाबा रामदेव वकील की मार्फत अदालत में पेश

हुडा पार्क हुआ बद्हाल, जनसेवा समिति ने निगरानी कमेटी को लिखा पत्र

किरण बिश्नोई को हुड्डा ने किया सम्मानित, बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान प्रदीप बैनीवाल ने जताया आभार