हिसार,
हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में अगले 2 से 4 घंटे में बारिश का अनुमान है। उपग्रह से मिले दृश्यों के अनुसार इन क्षेत्रों में बादल काफी सक्रिय नजर आ रहे है।
आने वाले 2-4 घंटों के दौरान हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, सोनीपत, जींद, फतेहबाद, गुडगाँव, फरीदाबाद, हिसार सहित दिल्ली एनसीआर व राजस्थान के जोधपुर, नागौर, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर सहित पंजाब के जालंधर, नवाशहर, आदमपुर, होशियपुर, गुरदासपुर में तेज़ हवाओ के साथ हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। एक दो स्थानों पर तेज़ बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है। इस अवधि के दौरान हवा की रफ़्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज किये जाने की सम्भावना हैं।