देश

तक्षशिला कॉम्पलेक्स में भीषण आग, 15 छात्रों की मौत

सूरत,
तक्षशिला कॉम्पलेक्स में भीषण आग लगने से अब तक 15 छात्रों की मौत हो गई। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें आग लगने के कारण बच्चे नीचे कूदने लगे। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आग के डर से छात्र बिल्डिंग से कूदते दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है। लेकिन बिल्डिंग से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है। इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, सूरत में भीषण आग की घटना से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मरने वालों के परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने गुजरात सरकार को स्थानीय प्रशासन से प्रभावितों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराने को कहा है।

Related posts

लॉकडाउन के बीच 7 दरिंदों ने भाई को कुएं में फैंक बहन से किया गैंगरेप

रविवार को आयेगा सीबीएसई 12वीं क्लास के रिजल्ट

देश में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ ​डीजल

Jeewan Aadhar Editor Desk