फतेहाबाद

हरियाणा में शराब नशा नहीं, भोजन कैटेगरी में हुई शामिल

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा में अब शराब नशे के कैटेगरी में नहीं बल्कि भोजन की कैटेगरी में भी शामिल हो गई है। ऐसा एक आदेश स्वास्थ्य विभाग को जारी करते हुए सरकार की तरफ से कहा गया है कि फूड सेफ्टी एक्ट के तहत शराब की सैंपलिंग की जाए।
फतेहाबाद में शराब ठेकों से शराब के अलग-अलग ब्रांडों की सैंपलिंग करने पहुंचे फूड इंस्पेक्टर डॉ. सुरेंद्र पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से हरियाणा में शराब को अब फूड सेफ्टी एक्ट में शामिल कर दिया गया है। डॉक्टर पूनिया के मुताबिक 1 अप्रैल 2019 से शराब को फूड सेफ्टी एक्ट के तहत खाद्य पदार्थ की कैटेगरी में शामिल होने के बाद अपने अधिकार में मानते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर इसकी सैंपलिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों यूपी के अंदर जहरीली शराब के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। इसलिए हरियाणा में उच्च अधिकारियों के द्वारा आदेश मिलते ही सैंपल लेने का अभियान शुरू कर दिया गया है। डॉक्टर पूनिया ने बताया कि आज फतेहाबाद में कई शराब ठेकों से अलग—अलग ब्रांड की शराब के सैंपल लिए गए हैं। इनको जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। सैम्पलिंग के अलावा शराब की बोतल पर लेबल और अन्य आवश्यक जानकारियों की छपाई को भी चेक किया जा रहा है ताकि लोग अच्छी क्वालिटी की शराब के प्रति जागरूक रहें।

Related posts

पराली जलाने पर 1076 किसानों पर लगा 46 लाख का जुर्माना

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद जिला के हर गांव में बनेगी चाइल्ड फ्रेंडली कमेटी : डीसी

भोडिया खेड़ा कॉलेज में शिविर के चौथे दिन किया गया योग शिविर का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk