फतेहाबाद

खाद्य आपूर्ति विभाग की छापेमारी, आइसक्रीम व सोडा के लिए सैंपल

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भट्टूकलां में खाद्य आपूर्ति विभाग ने छापेमारी की। फूड एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर डॉ.सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में टीम ने एक आइसक्रीम फैक्ट्री और सोडा फैक्ट्री की जांच की। टीम ने आइसक्रीम फैक्ट्री से भारी मात्रा में पाऊडर और कैमिकल बरामद किए हैं। इसके बाद टीम ने कुल्फियों व आइसक्रीम के सैंपल लिए।
वहीं ग्राम सचिवालय के पीछे बनी सोडा फैक्ट्री पर भी जांच करने के लिए टीम पहुंची तो फैक्ट्री संचालक ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। टीम ने बाजार से इस फैक्ट्री के सोडे के सैंपल उठाए हैं। टीम को शिकायत मिली थी कि यहां पर निम्न स्तर का और नकली सोडा तैयार होता है।
डॉ.सुरेंंद्र पूनिया ने बताया कि शिकायतें मिली थी कि भट्टूकलां में नकली आइसक्रीम तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर टीम ने यहां छापेमारी की। आइसक्रीम फैक्ट्री से पाऊडर और कैमिकल मिले हैं। साथ ही प्रोडक्ट के भी सैंपल लिए गए हैं।

Related posts

राहगीरी कार्यक्रम 30 मार्च को पपीहा पार्क में,हरियाणवी कलाकार एमडी केडी भी देंगे प्रस्तुति

बैंकर्स गारंटीकृत आपातकालीन क्रेडिट लाइन योजना का लाभ उद्यमियों को देना सुनिश्चित करें : एडीसी

फ्री में होगा प्रदेश के 40 प्रतिशत लोगों का 5 लाख रुपये तक का उपचार