हिसार,
भारतीय किसान संघ जिला हिसार के सदस्यों ने आज संघ के प्रदेश सचिव राजेन्द्र बिचपड़ी के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में नारेबाजी की व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को ज्ञापन देकर किसानों के हितों में उनकी समस्याओं को दूर करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में संघ के जिला मंत्री राममेहर घिराये, कृष्ण कुमार जांगड़ा मिर्जापुर, राजपाल खरबला, अनूप मिर्जापुर, बिजेन्द्र बैनीवाल पनिहार, जयभगवान राजली आदि ने कहा कि इस वर्ष सरसों की खरीद में भी किसानों को खरीद के तानाशाही नियमों के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हरियाणा सरकार ने अनेक मंचों से बार-बार घोषणा की कि हम सरसों का दाना-दाना खरीद करेंगे। असलियत यह है कि अभी तक केवल 60 प्रतिशत सरसों की खरीद हुई है और खरीद की हुई सरसों का भुगतान भी बकाया है। गेहूं की खरीद में भी समय पर बारदाना न पहुंचने के कारण किसानों की अपनी फसल सडक़ों पर डालनी पड़ी।
किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सिंचाई हेतु नए बिजली कनेक्शन में अनेक तुगलकी नियम जोड़ दिए हैं। किसानों को कमीशन के चक्कर मे 5 स्टार की मोटर ओर पैनल खरीदने के लिये विवश किया जा रहा है जिसकी कीमत सामान्य मोटर से 4 गुना अधिक है। हरियाणा के अंदर सभी अनाज मंडियों में किसानों के बैठने, आराम करने, शौचालयों और पीने के पानी के लिए उचित प्रबंध मंडी चलने से पहले अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किये जाएं। किसानों को अपनी फसल बेचने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। गौ हत्या निषेध कानून पास करते समय सरकार ने घोषणा की थी कि सरकार बेसहारा पशुओं की समस्या से ग्रस्त प्रत्येक जिले में नन्दी शालाओं का निर्माण करेगी परन्तु सरकार ने इस समस्या से मुंह मोड़ लिया। भारतीय किसान संघ जिला हिसार ने चेतावनी दी कि उपरोक्त समस्याओं का अति शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो किसान हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के विरुद्ध उग्र आन्दोलन चलाया जाएगा।