हिसार

1944 में इटली में शहीद हुए पालुराम की अस्थियां पंहुची भारत

हिसार,
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 13 सितंबर 1944 को इटली में शहीद हुए हिसार जिले के अग्रोहा पुलिस स्टेशन के गांव नंगथला निवासी पालुराम की अस्थियां लेकर आज हिसार कैंट से कैप्टन अजय वालिया गांव नंगथला पंहुचे और पूरे मान सम्मान के साथ शहीद पालुराम के भतीजे रामजी लाल पुत्र मौजी राम को सौंप दी। एसडीएम हिसार ने श्रदाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत को कभी बुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान थाना प्रबंधक अग्रोहा सहित बड़ी संख्या की हाजरी में भीड़ उपस्थित रही।
जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन प्रदीप बाली ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटिश सेना में तैनात हरियाणा के कई वीर जवानों ने अपनी कुर्बानी दी। ब्रिटिश सेना में तैनात हिसार जिला के गांव नंगथला निवासी सिपाही पालुराम पुत्र पतराम ने इटली के शहर पोगिओं आल्टों में चले युद्ध के दौरान 13 सितंबर 1944 को 19 वर्ष की आयु में अपनी जान की आहुति दी। इनके कंकाल फ्लोरेंस के नजदीक पोगिओं आल्टों में मिले थे। इनकी पहचान बारे 2010 तक इंक्वारी चली। उन्होंने बताया कि 2012 में डीएनए टेस्ट से पता चला कि वे 20-21 साल के गैर यूरोपियन जवान हैं। कई सबूतों जैसे युद्ध व गायब हुए जवानों की सूची से आखिरकार पता चला कि शहीद पालुराम सुपुत्र श्री पतराम 4/13 एफएफ राइफल के जवान थे। इनके बारे में आर्मी हैडक्वार्टर एजी ब्रांच ने सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के निदेशक के माध्यम से हिसार के जिला सैनिक बोर्ड को अवगत करवाया और शहीद पालुराम के परिवार व वारिसों के बारे में जानकारी मांगी।
उन्होंने बताया कि जिला सैनिक बोर्ड ने पालुराम के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उनके भतीजे रामजीलाल, पोते रमेश व ओमप्रकाश को इस संबंध में सूचित किया। कंकालों के रूप में मिले अवशेषों पर परिवार वालों की रजामंदी से पालुराम का अंतिम संस्कार इटली में ही करवाया गया। भारतीय नेशनल डिफेंस अकादमी की टीम इटली गई हुई थी जो वापस भारत पहुंची है। उन्होंने बताया कि एनसीडी की टीम के साथ सिपाही पालुराम की अस्थियां भी भारत पहुंची। अस्थियों को दिल्ली आर्मी हेडक्वार्टर से एकत्र किया गया जिसके बाद आज शहीद पालुराम की अस्थियों को सम्मान सहित उनके गांव नंगथला में उनके परिजनों को सौंपा।

Related posts

सरकार फसल खरीद नहीं रही, व्यापारी लूट में लगे : शमशेर नंबरदार

कोरोना रिलीफ़ फण्ड में 13 करोड़ 6 लाख 65 हज़ार देगी हसला

काले ने कर दियो लाल जुल्म कर डारो…आदमपुर में राधाष्टमी महोत्सव में झूमे श्रद्धालु

Jeewan Aadhar Editor Desk