जयपुर,
राजस्थान सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की मीटिंग के दौरान पॉर्न वीडियो चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सचिवालय में सोमवार को खाद्य एवं आपूर्ति सचिव मुग्धा सिन्हा विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ले रहीं थीं, जिसमें पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन चल रहा था।
राज्य के सभी जिले से अधिकारी जुड़े हुए थे और बातचीत चल रही थी। इसी दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के स्क्रीन पर करीब 15 सेकेंड तक पॉर्न वीडियो चलने लगा। पॉर्न वीडियो देखकर एकाएक सभी अधिकारी हक्के बक्के रह गए। उसके बाद खाद्य आपूर्ति सचिव मुग्धा सिन्हा ने थोड़ी देर के लिए मीटिंग बंद करवा दी और इस मामले की जांच के लिए एनआईसी को लिखा है।
दरअसल एनआईसी केंद्र के खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के जरिए इस मीटिंग को संचालित कर रहा था। यह अभी पता नहीं चल पाया है कि किसी जिले से या फिर केंद्र सरकार के पास से वीडियो चला है। कहा जा रहा है कि जब एक अधिकारी लैपटॉप चला रहा था तो अचानक से पॉपअप विज्ञापन आया। पॉपअप पर गलती से क्लिक हो गया जिसकी वजह से पॉर्न साइट खुल गया। लेकिन जिस तरह से लापरवाही हुई है उससे विभाग की किरकिरी जमकर हुई है।