बिजनेस

जून के महीने में 12 दिन रहेगा अवकाश

नई दिल्ली,
जून महीने में बैंक आज से लेकर रविवार तक बंद है, बीच में शुक्रवार को बैंक खुलेगा। इससे आमजन और व्यापारियों को परेशानी होनी तय है। इस महीने में बैंक में कुल 12 अवकाश है। बैंक में तीन तरह की छुट्टियां होती हैं। नेशनल हॉलीडे के दिन पूरे भारत के बैंक बंद होते हैं। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के बैंकों के लिए अलग-अलग कैलेंडर होता है। आज 5 जून है और ईद की छुट्टी है।
इन दिनों बंद रहेगा जून में बैंक
2 जून रविवार, 5 जून को ईद की छुट्टी, 6 जून को महाराणा प्रताप जयंती (हिमाचल प्रदेश, राजस्थान हरियाणा), 8 जून को महीने का दूसरा शनिवार,9 जून को रविवार, 14 जून को गुरु अर्जुन देव शहादत दिवस (पंजाब), 15 जून को राजा संक्रांति, ओडिशा और YMA दिवस मिजोरम
16 जून को रविवार, 17 जून को गुरु कबीर सिंह जयंती (छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार और हरियाणा), 22 जून को महीने का चौथा शनिवार, 23 जून को रविवार तथा 30 जून को रविवार की छुट्टी रहेगी।

Related posts

Moto X Force पर 22 हजार रुपए की छूट

Paytm ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटाया, भारत में 50 मिलियन मंथली ऐक्टिव यूजर्स

Jeewan Aadhar Editor Desk

99 प्रतिशत चीज होगी 18% GST दायरे में— मोदी

Jeewan Aadhar Editor Desk