हिसार

पर्यावरण दिवस के मौके पर चौधरीवाली में रक्तदान शिविर व पौधारोपण का आयोजन

हिसार,
शहीद भगत सिंह युवा मंडल चौधरीवाली ने नेहरू युवा केंद्र हिसार के संयुक्त तत्वाधान में गांव चौधरीवाली में रक्तदान शिविर व पौधारोपण करके पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया। युवा मंडल प्रधान व जिला युवा अवार्डी अशोक जौहर ने बताया कि रक्तदान व पर्यावरण संरक्षण युवा मंडल के मुख्य लक्ष्य हैं व खुशी की बात है कि युवा मंडल के साथी पिछले 7 साल से इस कार्य मे लगे हुऐ है।
राज्य युवा अवॉर्डी व सचिव विष्णु मांजू ने बताया की युवा मंडल का यह 28वां रक्तदान शिविर है। गर्मी उफान पर होने के बावजूद इस मौके पर तीन महिलाओं सहित 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर सुग्रीव संरपच, संदीप जौहर, कीमतीलाल, अनिल गोदारा, साहिल जयप्रकाश, प्रवीण, सुरेश, निशु, विनोद, करण गोदारा, मोहित, अनिल मांजू, आत्माराम, विनोद मांजू, विष्णु जोदकण, श्योप्रकाश सहारण, राजीव पूनिया, मेजर नरषोतम, अनूप भादू, अनिल नामदेव, प्रवीण व सुनील डेलू इत्यादि अनेक सदस्य मौजूद थे।

Related posts

मेयर गौतम सरदाना ने डाक्टर डे पर चिकित्सकों को किया सम्मानित

25 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

31 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम