हिसार

चिटफंड कम्पनी एक्सवे के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार,
चिटफंड कम्पनी एक्सवे के खिलाफ आजाद नगर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। तुलसी विहार निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मंडी आदमपुर निवासी कुलदीप धतरवाल, आदमपुर निवासी सुनील, असरावां निवासी रामनिवास व एक्सवे कम्पनी (एक्ससेंट पावर रिजॉल्यूशन ईएसएस प्राइवेट लिमिटेड) के खिलाफ धारा 420/406/506/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि कुलदीप धतरवाल, सुनील और रामनिवास ने उसे झांसे में लेकर उसके व उसके दोस्त विकास के 25 लाख रुपए एक्सवे कम्पनी में लगवा दिए। बाद में पैसा लौटाने में आनाकानी करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अपना प्लेसमैंट ब्रॉशर जारी किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

बैंकों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन जारी

पुलिस की देखरेख में हुआ कुत्ते का पोस्टमार्टम