हिसार

चिटफंड कम्पनी एक्सवे के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार,
चिटफंड कम्पनी एक्सवे के खिलाफ आजाद नगर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। तुलसी विहार निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मंडी आदमपुर निवासी कुलदीप धतरवाल, आदमपुर निवासी सुनील, असरावां निवासी रामनिवास व एक्सवे कम्पनी (एक्ससेंट पावर रिजॉल्यूशन ईएसएस प्राइवेट लिमिटेड) के खिलाफ धारा 420/406/506/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि कुलदीप धतरवाल, सुनील और रामनिवास ने उसे झांसे में लेकर उसके व उसके दोस्त विकास के 25 लाख रुपए एक्सवे कम्पनी में लगवा दिए। बाद में पैसा लौटाने में आनाकानी करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

कर्मचारियों ने की करीब साढ़े सोलह लाख रुपयों की हेराफेरी, मामला दर्ज

22 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

एचएयू में गुलदाउदी फूलों की खरीदारी के लिए बढ़ रहा शहरवासियों का रूझान