फतेहाबाद

आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सौंपा DC को ज्ञापन

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लगातार बढ़ रहे नशे के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर भी नशा तस्करों से सांठगांठ करने के गंभीर आरोप लगाए। मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के सिरसा लोकसभा के लीगल सेल के प्रधान एडवोकेट सुशील बिश्नोई ने बताया कि पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर कार्रवाई को लेकर गंभीर नहीं है। पुलिस के द्वारा पकड़े गए नशा तस्करों का चालान कोर्ट में पेश नहीं किया जाता, जिसके चलते उन्हें जमानत मिल जाती है।
जमानत मिलने के बाद नशा तस्कर फिर से नशे की तस्करी के धंधे में जुट जाता है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा गांव स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा। अगर पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर सख्त नहीं होता तो आम आदमी पार्टी इसको लेकर आंदोलन भी शुरू करेगी।

Related posts

दो घंटे तक सरकार के खिलाफ गरजे रोडवेज कर्मी

मां की गोद से ज्यादा बच्चों को हो रहा फोन से प्यार

रेलगाड़ी में एक माह के बच्चे को छोड़कर मां हुई फरार