फतेहाबाद

आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सौंपा DC को ज्ञापन

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लगातार बढ़ रहे नशे के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर भी नशा तस्करों से सांठगांठ करने के गंभीर आरोप लगाए। मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के सिरसा लोकसभा के लीगल सेल के प्रधान एडवोकेट सुशील बिश्नोई ने बताया कि पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर कार्रवाई को लेकर गंभीर नहीं है। पुलिस के द्वारा पकड़े गए नशा तस्करों का चालान कोर्ट में पेश नहीं किया जाता, जिसके चलते उन्हें जमानत मिल जाती है।
जमानत मिलने के बाद नशा तस्कर फिर से नशे की तस्करी के धंधे में जुट जाता है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा गांव स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा। अगर पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर सख्त नहीं होता तो आम आदमी पार्टी इसको लेकर आंदोलन भी शुरू करेगी।

Related posts

पूरी तत्परता से चलाया स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत हस्ताक्षर अभियान

उपायुक्त ने जिलावासियों से की पीएम की अपील का समर्थन करने का आह्वान

कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए फेस मास्क न पहनने वालों के सख्ती से करें चालान : एसडीएम