फतेहाबाद

गैस रिसाव होने से जली गाड़ी, बड़ा हादसा टला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
अग्रवाल कालोनी में देर रात घर के बाहर खड़ी गाड़ी में भंयकर आग लग गई। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कार मालिक घर के बाहर गाड़ी में गैस भरवा रहा था। इस दौरान गैस लीक होने के कारण आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग को काबू पाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नही मिली। बाद में मामले की सूचना फायर बिग्रेड विभाग को दी गई।
फायर बिग्रेड कर्मचाारी छेलूराम ने बताया कि अग्रवाल कालोनी में एक गाड़ी में आग लगने की सूचना पर वे यहां पहुंचे। आग पर आधे घंटे बाद काबू पाया गया। छेलू राम ने बताया गाड़ी में गैस भरते समय रिसाव होने के कारण गाड़ी में आग लगी थी। गनमीनत रही कि गाड़ी से पड़ा सिलेडर फटा नही वर्ना बड़ा हादसा घटित हो सकता था। आग से गाड़ी पूरी तरह जल गई वहीं घर का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Related posts

रोडवेज चालक—परिचालक का परिणाम अगले माह तक आयेगा, 600 नई बसें उतरेगी सड़क पर—परिवहन मंत्री

4 युवक…8600 गोलियां..पुलिस न पकड़ती तो न जानें करते कितनी जिंदगी तबाह!

Jeewan Aadhar Editor Desk

सोना-चांदी ले उड़े चोर..पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज