फतेहाबाद

गैस रिसाव होने से जली गाड़ी, बड़ा हादसा टला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
अग्रवाल कालोनी में देर रात घर के बाहर खड़ी गाड़ी में भंयकर आग लग गई। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कार मालिक घर के बाहर गाड़ी में गैस भरवा रहा था। इस दौरान गैस लीक होने के कारण आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग को काबू पाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नही मिली। बाद में मामले की सूचना फायर बिग्रेड विभाग को दी गई।
फायर बिग्रेड कर्मचाारी छेलूराम ने बताया कि अग्रवाल कालोनी में एक गाड़ी में आग लगने की सूचना पर वे यहां पहुंचे। आग पर आधे घंटे बाद काबू पाया गया। छेलू राम ने बताया गाड़ी में गैस भरते समय रिसाव होने के कारण गाड़ी में आग लगी थी। गनमीनत रही कि गाड़ी से पड़ा सिलेडर फटा नही वर्ना बड़ा हादसा घटित हो सकता था। आग से गाड़ी पूरी तरह जल गई वहीं घर का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Related posts

आज से इलेक्ट्रिक हो गया है दिल्ली-बठिंडा रेलवे ट्रैक, रेलवे चीफ सेफ्टी कमीश्नर ने किया निरीक्षण

पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक गांव में एक-एक पूर्व सैनिक की हुई नियुक्ती

कथित बाबा अमरपुरी को कोर्ट ने फिर भेजा 2 दिन की पुलिस रिमांड पर