हिसार

कबीर साहेब के प्रकट दिवस पर रोहतक में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु : राजेश सिवानी

हिसार,
गोहाना रोड पशु मेला ग्राउंड पर 17 जून को होने वाले विशाल भंडारा व धार्मिक आयोजन को लेकर संत रामपाल महाराज के अनुयायिायों द्वारा जोरदार तैयारियां की गई हैं। बंदी छोड़ भक्ति मुक्ति ट्रस्ट के राजेश सिवानी व चांद राठी ने बताया कि संत रामपाल महाराज के समर्थकों को संत कबीर जयंती के मौके पर लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 17 जून को आयोजित कार्यक्रम में 15 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी जिसकी व्यवस्था के लिए साधकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए राजेश सिवानी व चांद राठी ने बताया कि साधकों की आने वाली भीड़ को देखते हुए हजारों लोगों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साधक रोहतक पहुंचने शुरू हो गए हैं। अब तक हजारों की संख्या में साधक पहुंच भी चुके हैं।
उन्होंने बताया कि सभी के ठहरने की व्यापक व्यवस्था की जा रही है। बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना पड़े तथा साधक बिना किसी परेशानी के अपनी साधना में लीन रह सकें। उन्होंने बताया कि जयंती समारोह में आने वालों के लिए शुद्ध पेयजल, नहाने व खाने का पूरा प्रबंध किया गया है। साधक स्वयं हलवाइयों के साथ मिलकर तैयारियों में लगे हुए हैं। कार्यक्रम में पहुंचे साधकों को संत रामपाल महाराज का संदेश भी सुनाया जाएगा जो कि संत रामपाल महाराज अपने हाथों से लिखकर भेंजेंगे।

Related posts

जनता मार्केट का मेयर ने किया उद्घाटन, पहली बार शहर में सजी जनता मार्केट

Jeewan Aadhar Editor Desk

पटेल नगर में नगर निगम की कड़ी कार्रवाई, लोगों ने लड्डू बांटकर किया कार्रवाई का समर्थन

आदमपुर में महिला खेल उत्सव का हुआ आगाज, पंच, किक और दावपेच के नाम रहा पहला दिन