हिसार

चलती बस में मृत मिला यात्री, यात्री के जेब में मिले 65 हजार रुपए व एक सोने की अंगूठी

हिसार,
चलती बस में यात्री के मृत मिलने से हड़कंप मच गया। यात्री की जेब में 65 हजार की नगदी व एक सोने की अंगूठी मिली। बस चालक व परिचालक या​त्री को नागरिक अस्पताल में लेकर आए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के झुंझुनू जिला के अलसीसर 65 वर्षीय शिव प्रसाद हलवाई का काम करता है। वह अपने दो भाईयों के साथ हिसार में काउंटर खरीदने के लिए आया था। काउंटर पसंद न आने पर वह वापिस झुंझुनू जाने वाली बस में करीब साढ़े चार बजे सवार हो गया जबकि उसके भाई आटो मार्केट में गाड़ी का काम करवाने लगे। बस चलने के बाद परिचालक टिकिट काटते हुए जैसे ही शिवप्रसाद के पास पहुंचा तो वह बेसूद में मिला।
चालक—परिचालक उसे तुरंत नागरिक अस्पताल लेकर आए। यहां पर जांच के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब में 65 हजार रुपए नगद व एक सोने की अंगूठी मिली। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल डिटेल के आधार पर मृतक के भाईयों से सम्पर्क करके मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मृतक के भाई अस्पताल पहुंच गए। शिवप्रसाद की मौत का कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।

Related posts

आदमपुर : सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत, अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

देशभर में अखिल भारतीय सेवा संघ की 50 शाखाएं कर रही सामाजिक व धार्मिक कार्य : प्रदेशाध्यक्ष इंदर गोयल

आदमपुर के कशिश योग सेंटर में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व