हिसार

चलती बस में मृत मिला यात्री, यात्री के जेब में मिले 65 हजार रुपए व एक सोने की अंगूठी

हिसार,
चलती बस में यात्री के मृत मिलने से हड़कंप मच गया। यात्री की जेब में 65 हजार की नगदी व एक सोने की अंगूठी मिली। बस चालक व परिचालक या​त्री को नागरिक अस्पताल में लेकर आए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के झुंझुनू जिला के अलसीसर 65 वर्षीय शिव प्रसाद हलवाई का काम करता है। वह अपने दो भाईयों के साथ हिसार में काउंटर खरीदने के लिए आया था। काउंटर पसंद न आने पर वह वापिस झुंझुनू जाने वाली बस में करीब साढ़े चार बजे सवार हो गया जबकि उसके भाई आटो मार्केट में गाड़ी का काम करवाने लगे। बस चलने के बाद परिचालक टिकिट काटते हुए जैसे ही शिवप्रसाद के पास पहुंचा तो वह बेसूद में मिला।
चालक—परिचालक उसे तुरंत नागरिक अस्पताल लेकर आए। यहां पर जांच के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब में 65 हजार रुपए नगद व एक सोने की अंगूठी मिली। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल डिटेल के आधार पर मृतक के भाईयों से सम्पर्क करके मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मृतक के भाई अस्पताल पहुंच गए। शिवप्रसाद की मौत का कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।

Related posts

आदमपुर : 750 किसान उठा सकते हैं लाखों रुपयों का लाभ—जानें विस्तृत रिपोर्ट

सरकार का रोडवेज कर्मचारियों की एकता को तोडऩे का प्रयास हुआ विफल: कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

केंद्र व प्रदेश सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स देने वाला व्यापारी सुरक्षित नहीं : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk