फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लगातार पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद अब किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किसान मानसिंह, दयाराम, गुरबचन सिंह, राम सिंह आदि का कहना है कि बरसात उनके लिए वरदान बन कर आई है। जहां गर्मी के कारण धान की फसल के लिए उन्हें अधिक सिंचाई करनी पड़ रही थी, अब बरसात के चलते सिंचाई की जरूरत नहीं है।
किसानों का कहना है कि गर्मी के कारण सब्जियां लगातार जल रही थी, बारिश के चलते सब्जी की फसलों को फायदा होगा। जिन किसानों के द्वारा धान और कपास की बिजाई की जा रही है, उन्हें भी काफी फायदा है। फतेहाबाद में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है, जिसमें भूना, रतिया और भट्टू इलाके में तेज बारिश हुई है। किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है। तापमान में गिरावट आई है। किसानों का कहना है कि आगामी दिनों में भी अगर बारिश होती रहेगी तो उन्हें और फायदा होगा।