फतेहाबाद

2 दिनों में आसमान से बरसे मोती, किसानों के खिले चेहरे

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लगातार पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद अब किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किसान मानसिंह, दयाराम, गुरबचन सिंह, राम सिंह आदि का कहना है कि बरसात उनके लिए वरदान बन कर आई है। जहां गर्मी के कारण धान की फसल के लिए उन्हें अधिक सिंचाई करनी पड़ रही थी, अब बरसात के चलते सिंचाई की जरूरत नहीं है।
किसानों का कहना है कि गर्मी के कारण सब्जियां लगातार जल रही थी, बारिश के चलते सब्जी की फसलों को फायदा होगा। जिन किसानों के द्वारा धान और कपास की बिजाई की जा रही है, उन्हें भी काफी फायदा है। फतेहाबाद में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है, जिसमें भूना, रतिया और भट्टू इलाके में तेज बारिश हुई है। किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है। तापमान में गिरावट आई है। किसानों का कहना है कि आगामी दिनों में भी अगर बारिश होती रहेगी तो उन्हें और फायदा होगा।

Related posts

चोर का महंगी बाइक पर आया दिल, सस्ती बाइक को छोड़ महंगी ले उड़ा

मनोहर राज में हफ्ता न देने पर पुलिसकर्मियों ने गरीब चाय वाले को पीटा

Jeewan Aadhar Editor Desk

धोखाधड़ी मामले में पकड़े गए युवक के पास मिला 2 किलो सोना व 67 लाख रुपए की नगदी