सिरसा

अर्जुन अवाॅर्डी बॉक्सर इंस्पेक्टर जयभगवान को किया लाइन हाजिर

सिरसा,
अर्जुन अवाॅर्डी बॉक्सर इंस्पेक्टर जयभगवान को प्रारंभिक जांच के आधार पर लाइन हाजिर कर दिया है। वे कालांवाली थाना में एसएचओ पद पर कार्यरत थे। उन पर ये कार्रवाई होटल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है।
गौरतलब है कि अनाज मंडी के एक होटल में रविवार रात को अर्जुन अवाॅर्डी बॉक्सर इंस्पेक्टर जयभगवान एक महिला के साथ पहुंचे थे। उन्होंने ऑनलाइन कमरा बुक कराया था। होटल मैनेजर ने जब आईडी मांगी तो कालांवाली थाना प्रभारी ने अपनी आईडी दे दी। महिला की आईडी मांगी तो जयभगवान ने आईडी दे दी। होटल मैनेजर वीरेंद्र सिंह ने इसे फर्जी बताकर कमरा देने से मना कर दिया। इस पर जयभगवान ने मारपीट शुरू कर दी। वर्दी का रौब दिखाते हुए पीसीआर बुलाई।
होटल मैनेजर ने आरोप लगाया कि जयभगवान ने रिकाॅर्ड लेकर एंट्री बुक से अपनी एंट्री काट दी। सोमवार सुबह मैनेजर ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी, जिसके बाद एसएसपी ने शिकायत मिलने पर आरोपी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया। इस घटना को लेकर हरियाणा व्यापार मंडल में रोष है। एसएसपी ने इसकी जांच डीएसपी हेडक्वार्टर आर्यन चौधरी को सौंपते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया।
मेल नहीं खा रही थी महिला की शक्ल तो हुआ शक
मैनेजर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कहा कि जयभगवान के साथ एक महिला भी थी। उसकी आईडी फर्जी थी। वह फोटो महिला से मेल नहीं खा रही थी। कमरा देने से मना किया तो उसने गुस्से में थप्पड़ मार दिया।
इंस्पेक्टर ने कहा- पीटने के झूठे आरोप लगाए
इंस्पेक्टर जयभगवान ने कहा कि उसके भाई, भाभी व अन्य परिवार वाले अमृतसर से आ रहे थे। उनके लिए ही उसने ऑनलाइन कमरा बुक कराया था। होटल पहुंचे तो अपनी आईडी भी दी, लेकिन उन्हें 40 मिनट तक रोका गया। रात 11 बजे के बाद कमरा न देने की बात कहीं गई। किराए के 800 रुपए वापस मांगे तो होटल मैनेजर ने बदतमीजी की।

Related posts

उपायुक्त बिढ़ान ने किया जलघर का औचक निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk

लॉकडाउन : शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अति आवश्यक कार्य के लिए होगा आवागमन : बिढ़ान

राम रहीम गुरमीत सिंह की सुरक्षा में रहे सुरक्षाकर्मी ने की आत्महत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk