फतेहाबाद

खाद्य व पेय पदार्थ लेते वक्त नागरिक और दुकानदार दोनों रखें स्वच्छता का ख्याल : डीसी

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे बाजार इत्यादि स्थानों से सामान खरीदते और पेय पदार्थों को लेते समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उपायुक्त ने दुकानदारों और पेय व खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों से भी कहा है कि वे सुरक्षा मानदंडों को अपनाते हुए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें। लोगों को खाद्य व पेय पदार्थ सर्व करते वक्त कप, प्लेट, गिलास इत्यादि स्वच्छ व साफ हो। दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि उन बर्तनों को साफ पानी में बार-बार धोएं। अपने पास साबुन, सैनिटाइज व नैपकिन रखें। नैपकिन इत्यादि का डिस्पोजल अलग डस्टबिन में किया जाएं। उन्होंने दुकानदारों से कहा है कि वे प्लास्टिक को छोडक़र दूसरे डिस्पोजल कप, प्लेट, गिलास प्रयोग में लाएं ताकि एक ही बर्तन को नागरिक बार-बार प्रयोग न कर पाएं। यह कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने में कारगर उपाय है।
उपायुक्त ने नागरिकों से भी कहा है कि वे खाद्य व पेय पदार्थ लेते समय सतर्कता व सावधानी रखें व स्वच्छता मानदंडों को अपनाएं। उन्होंने नगर परिषद व पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे खाद्य व पेय पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों व रेहड़ी चालकों का समय-समय पर निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करवाएं कि स्वच्छता, सुरक्षा मानदंड पूरे हों। उन्होंने यह भी कहा कि इन दुकानों और रेहडिय़ों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लागू किया जाएं। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस व मास्क अनिवार्य है। मास्क न लगाने व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर नागरिकों पर जुर्माना भी किया जाएगा।

Related posts

कमीशन पर होती है नशे की सप्लाई,बेरोजगार युवा है माफिया के निशाने पर

सरकारी नौकरी के आवेदन में एफिडेविट बने युवाओं के लिए सिरदर्द

किसानों की बिजली में 2 घंटे की कटौती के आदेश, घरेलू बिजली में भी लगेगे पावर कट