फतेहाबाद

दो सगे भाइयों को पकड़कर ले गई पुलिस, कोर्ट ने भेजा दोनों को रिमांड पर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पुलिस ने दो सगे भाइयों को नशा तस्करी करते हुए काबू किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दोनों आरोपी गांव माजरा की और बाइक पर नशे की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस की सीआईए टीम ने दोनों भाइयों को काबू किया।
पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज करके कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए केस इंचार्ज हरदयाल सिंह ने बताया कि विकास अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर नशे की तस्करी कर रहा था। पुलिस टीम को शक होने पर जब विकास की तलाशी ली गई तो मौके से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि दोनों भाई नशे के आदी हैं और पंजाब के कई इलाकों में नशे की तस्करी करते हैं। पकड़ी गई हेरोइन को यह दोनों भाई दिल्ली से लेकर आए थे। पुलिस के द्वारा रिमांड के दौरान अन्य नशा सप्लाई को लेकर भी जानकारी जुटाई जाएगी।

Related posts

दवाई लेने गए राजकुमार को बेइज्जत करके निकाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

एसपी ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण

ध्यान और योग से मिलती आध्यात्मिक संतुष्टि व शांति : आर्य

Jeewan Aadhar Editor Desk