हिसार

सड़क हादसे में मरने वालों संख्या बढ़कर हुई चार, चारों मृतक एक परिवार के

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर—भादरा के बीच शेरपुरा मोड़ पर हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। इससे पहले कार और बाइक की टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 4 अन्य घायल हो गए थे। घायलों को ग्रामीणों में अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान 2 अन्य ने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर भादरा की तरफ से आ रहे बाइक व आदमपुर की तरफ से आ रही कार में जोरदार टक्कर हो गई। बाइक पर 4 लोग सवार थे। इनमें से दो मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है ढाणी मोहब्बतपुर निवासी जगतसिंह अपने बेटे, पत्नी व भतीजी के साथ बाइक पर सवार होकर भादरा से घर ढाणी मोहब्बतपुर आ रहा था। रस्ते में शेरपुरा मोड़ पर कार से टक्कर होने से जगतसिंह(28) व उसके पुत्र कालू (3) की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी सुनीता (25) और भांजी सीमा (8) व दो कार सवार गंभीर रुप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान जगत की पत्नी सुनीता और भांजी सीमा ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि जगतसिंह की मौत मौके पर ही हो गई जबकि कालू की मौत अस्पताल ले जाते समय रस्ते में हो गई। सुनीता और सीमा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार को चारों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को ​सौंप दिया जायेगा। घायलों के बयान के आधार पर अगामी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

सहायक व्यवसाय के रूप में मधुमक्खी पालन समय की मांग : कुलपति

सोशल मीडिया पर पंचों को बताया बिकाऊ, ग्राम पंचायत सदस्यों ने जताया रोष

फाइनेंस कंपनी के करिंदो ने छीना ट्रक, अदालत ने भेजा जेल

Jeewan Aadhar Editor Desk