फतेहाबाद

संत गोपालदास के नशाबंद अभियान के चलते शराब ठेके के आगे पुलिस ने ड़ाला डेरा

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव ढिंगसरा में शराब का ठेका बंद करवाने को लेकर आज संत गोपालदास पुलिसकर्मियों में तीखी बहस हुई। ठेका बंद करवाने गए संत गोपालदास से पुलिसकर्मियों ने धक्का—मुक्की भी की। संत गोपालदास अपने समर्थकों के साथ गांव ढिंगसरा में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए पहुंचे थे। हालात को देखते हुए ठेका संचालक ठेके को ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। वहीं ठेके की सुरक्षा में पुलिसकर्मी टेंट लगाकर बैठे दिखाई दिए।
संत गोपालदास ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर ठेका दोबारा खोला तो वह ठेके के सामान को ट्राली में ले जाएंगे और हरियाणा सरकार को भेंट कर देंगे। गौरतलब है कि नशाबंदी की मांग को लेकर संत गोपालदास के समर्थक प्रवीण काशी पिछले 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि पूरे देश में नशाबंदी को लागू किया जाए।
मीडिया से बातचीत करते हुए संत गोपालदास और प्रवीण काशी ने बताया कि गांव ढिंगसरा में गोचर भूमि पर शराब का ठेका खोला गया है। जो कि अवैध है। इसलिए आज वह अपने समर्थकों के साथ ठेके को बंद करवाने के लिए पहुंचे थे। संत गोपाल दास ने कहा कि फतेहाबाद से शराब के ठेकों को बंद करवाने का अभियान शुरू किया गया है और पूरे हरियाणा में शराब के ठेकों को बंद करवाया जाएगा। इसको लेकर वह पूरी तरह से तैयार है।
गौरतलब है कि संत गोपालदास ने गांव ढिंगसरा के अंदर स्थित शराब के ठेके को बंद करवाने का अल्टीमेटम एक दिन पहले ही जिला प्रशासन को दे दिया था। अब संत गोपालदास फतेहाबाद के शराब के ठेकों को बंद करवाने की बात कह रहे हैं। जिसके चलते संत गोपालदास और उनके समर्थकों के साथ पुलिस प्रशासन के टकराव की स्थिति बन सकती है।

Related posts

यशपाल मलिक और सरकार में थी पहले से फिक्सिंग

Jeewan Aadhar Editor Desk

अनिल विज के आदेश हुए हवाई, फाइलों में घुम रही है नेत्र जांच कैंप योजना

फतेहाबाद में सड़क हादसे में एक की मौत, 5 घायल